What is Aditi Rao Hydari's 'Gajgamini move' in 'Heeramandi', which is going viral on social media?

Heeramandi Gajgamini Walk: हीरामंडी में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) को देखकर फ़िलहाल तो सबके मुंह से बाद एक ही शब्द निकल रहा है और हर तरफ बस उनकी ही बात हो रही है. तो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhashali) की हीरामंडी (Heeramandi) रिलीज हो चुकी है।इसके रिलीज होने के बाद से ही इसके कुछ सीन्स सोशल मीडिया (Social Media) खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग तारीफों के पूल बांध रहे हैं तो कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं पर इस सीरीज में एक खास बात जिसका कायल हर कोई हो रहा है और वो हैं अदिति राव हैदरी। हीरामंडी (Heeramandi) में अदिति (Aditi Rao Hydari) ने बिब्बो जान के रोल में तो जैसे हर किसी का दिल जीत लिया है.

May 23, 2024, 12:00 PM IST