Bharat bandh: Train movements in West Bengal affected

आज (8 जनवरी) को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद किया है. यह 24 घंटे की अखिल भारतीय हड़ताल है जो सुबह से शुरू हो गई है और कई राज्यों में इसका असर दिखने लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत बंद में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. भारत बंद के दौरान मजदूर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और वेतन वृद्धि पर मजदूर वर्ग की 12-सूत्री आम मांगों को रखेंगे. इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, वर्दी, पांच दिवसीय सप्ताह और अन्य मुद्दे भी रखे जाएंगे. #ZeeNews #BharatBand

Jan 08, 2020, 09:40 AM IST