Israel has installed robotic weapons that can fire tear gas, stun grenades and sponge-tipped bullets

जरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद काफी पुराना है. इन दोनों देशों के बीच हमेशा तनाव बना रहता है और युद्ध की आशंका भी बनी रहती है. दुश्मनों से निपटने के लिए इजरायल एक से एक आधुनिक हथियार बनाए हैं. दरअसल, इजरायल ने वेस्ट बैंक में नए रोबोटिक हथियार तैनात किए हैं. इन रोबोटिक हथियारों से रिमोट कंट्रोल के जरिये आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड और रबर की गोलियां चलाई जा सकती हैं.

Nov 20, 2022, 13:00 PM IST